Mussoorie Shani Dham : मसूरी में हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर स्थित शनि धाम का 14वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर समिति ने सुबह 8 बजे श्री गणेश और नवग्रह पूजा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद हवन यज्ञ हुआ। शनि देव मंदिर में स्थापित मूर्तियों की पूजा-अर्चना कर अभिषेक और श्रृंगार किया गया। 12 बजे पूर्ण आहुति और महा आरती हुई। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मसूरी शनि धाम मंदिर समिति की सदस्य सतेंन्द्र कौर बेदी ने शनि पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 14 साल पूर्व हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर शनि देव मंदिर की स्थापना की गई थी। इसके बाद 14 वर्ष में मंदिर में बड़ा स्वरूप ले लिया। वहीं, मंदिर को संचालित किए जाने को लेकर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य भूमिका रहती है। उनके द्वारा मंदिर में पानी से लेकर अन्य सामग्री को उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने कहा कि शनि धाम की स्थापना दिवस पर भी भारतीय पुलिस बल का अहम सहयोग रहा है। उनके द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि शनि धाम पर मसूरी और आसपास के हजारों भक्त भगवान शनि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं।