Sewerage Problem in Mussoorie : पहाड़ों की रानी मसूरी में अगर गंदगी और बदबू जैसी समस्या हो तो इसका प्रभाव पर्यटन क्षेत्र पर भी पड़ेगा। यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटक भी गंदगी और बदबू की समस्या से परेशान हैं। मसूरी में सीवरेज लाइनों के चोक होने की समस्या आम हो चुकी है। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी के मुख्य बाजार ग्रीन चौक पर सीवरेज टैंक लीक होने के कारण क्षेत्र में गंदगी और बदबू से लोग बेहाल हैं। स्थानीय दुकानदारों को भी बदबू और गंदगी के कारण समस्या हो रही है। गंदगी और बदबू के कारण लोगों में आक्रोश है।
स्थानीय निवासी नौषाद अहमद ने बताया कि माल रोड पर आए दिन सीवरेज चैंबर और लाइनें चोक हो जाती हैं। इससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग बदबू के कारण नाक बंद करके माल रोड से निकल रहे हैं। कई लोग सीवरेज के गंदे पानी में फिसल कर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन इस ओर न तो प्रशासन और न ही गढ़वाल जनसंस्थान के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं।
नौषाद अहमद ने कहा कि मसूरी में 10 साल पहले सीवरेज परियोजना के तहत सीवरेज लाइनें बिछाई गई थीं, जो पूरी तरीके से फेल हो चुकी हैं। कहा कि अंग्रेजों के समय की डाली गई लाइन अभी भी संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन के डालने की गुणवत्ता खराब है। स्थानीय निवासी सतीश ढौंडियाल ने कहा कि सीवरेज परियोजना में हुए भ्रष्टाचार का खामियाजा मसूरी की जनता और यहां आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने सीवरेज परियोजना में हुए कार्यों की जांच के साथ ही सभी क्षतिग्रस्त मैनहोल और सीवरेज पाइपलाइन को तत्काल ठीक करने की मांग की है।