Advocate press conference : रुड़की में मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने प्रेस वार्ता आयोजित कर शासन और प्रशासन पर जनता के शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन की कमियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि नेताओं पर भी निशाना साधा। साथ ही कहा कि थानास्तर पर सुनवाई न होने से पीड़ितों को उच्चाधिकारियों की शरण लेनी पड़ती है।
रुड़की के बीएसएम कॉलेज के पास नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने शासन व प्रशासन पर जनता के शोषण का आरोप लगाया। अधिवक्ता ने बताया कि प्रशासन की कमियों से परेशान होकर ही उन्होंने प्रेस वार्ता बुलाई है। कहा कि जिला हरिद्वार में पीड़ित लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है और थाना स्तर पर पीड़ित को इंसाफ नहीं मिल रहा है। इसके लिए पीड़ित को उच्चाधिकारियों से गुहार लगानी पड़ रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि रूड़की शहर में कुछ लोग गलत कार्यों में लिप्त हैं, जिन्हें कहीं न कहीं राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। इस कारण उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है, लेकिन उन्होंने अब ऐसे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनमें से कुछ पर कार्रवाई भी हुई है। वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान बेलड़ा सचिन ने सरकारी नाला तक बेच डाला, जिसका मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही बेलड़ा ग्राम में सरकारी तालाब पर भी कब्जा किया गया है। इसके अलावा पेंशन मामले में भी बड़ी गड़बड़ की गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान बेलड़ा के कार्यकाल में बड़ा भ्र्ष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच आवश्यक है। संजीव वर्मा ने कहा कि उन्होंने एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल से भी शिकायत की है।