Smugglers Forest workers Encounter Case: ऊधम सिंह नगर के थाना गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत पीपल पड़ाव जंगल में वन तस्करों और वनकर्मियों के बीच हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी को गुरुवार को जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा अन्य आरोपियों की भी पुलिस धरपकड़ के लिए लगी हुई है। आरोपी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
6 सितम्बर को पीपलपडाव जंगल में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशों ने बंदूकों से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित चार वनकर्मियों को घायल कर दिया गया था। इस मामले में रूद्रपुर पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग वन रेंजर रूप नारायण गौतम की तहरीर पर थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया था। एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी पुत्र छुवारा सिंह निवासी ग्राम मडैया हड्डू, थाना केलाखेड़ा उधमसिंहनगर को 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश में दो नाबालिगों ने 15 साल की लड़की के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
आरोपी सर्वजीत सिंह एक पेशेवर अपराधी है। इसके द्वारा पूर्व में भी हत्या का प्रयास और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आपराधिक घटनाएं की गई हैं। इस पर 5 मामलों में मुकदमे दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें : देहरादून पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया