Mussoorie Voter List : मसूरी में मतदाता सूची को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष इस मामले में धामी सरकार को घेर रहा है। मसूरी नगर पालिका से उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद 1856 नाम पर आपत्ति की गई थी। इस पर दूसरे दिन सुनवाई करते हुए एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने वार्ड नंबर 6 के 385 मतदाताओं पर शिकायतकर्ता यश गुप्ता ने आपत्ति की थी। इस पर आज यानी गुरुवार को सुनवाई की गई। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 45 मतदाता उपस्थित हुए थे। इसमें से 19 आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है, क्योंकि मतदाता अपने साक्ष्य के साथ उपस्थित हुए थे।
एसडीएम मसूरी ने कहा कि एक ही व्यक्ति के मसूरी नगर पालिका परिषद और ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज हैं, ऐसे में उनको 10 दिन का समय दिया जा रहा है कि वह दूसरी जगह से नाम कटवाकर उनको साक्ष्य प्रस्तुत करें, जिससे उनका नाम मसूरी नगर पालिका की मतदाता सूची में दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं पर आपत्ति की गई है, उनकी सुनवाई 18 मई तक होगी। कहा कि अगर वह नियत तारीख पर नहीं पहुंच पाए तो फाइनल लिस्ट जारी कर अखबार में प्रकाशित की जाएगी।
एसडीएम मसूरी डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि 20 मई को सभी छूटे हुए मतदाता मसूरी नगर पालिका में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य प्रस्तुत करें, जिससे कि उनके नाम को मसूरी नगर पालिका की मतदाता सूची से ना काटा जाए। उन्होंने कहा कि अगर 20 मई तक भी अगर मतदाता सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होता तो यह मान लिया जाएगा कि वह अपना पक्ष नहीं रखना चाहता है। आपत्ति के साथ दिए गए दस्तावेज के आधार पर जांच की जाएगी। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।