उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा हाई है तो दूसरी ओर सूरज भी जमकर गर्मी बरपा रहा है। 7 मई को यूपी के कई जिलों में मतदान होगा, जिसे देखते हुए संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं आंवला, बरेली सहित कई निर्वाचन क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया है।
दरअसल, यूपी के साथ ही अन्य राज्यों में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। मई के महीने में ही लोगों को जून का एहसास होने लगा है। ऐसे में अब विभिन्न राज्यों में छुट्टियों की भी घोषणा कर दी गई है। बीते दिनों यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर के साथ ही ज्यादातर राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
वहीं, अगर तापमान की बात करें तो देश के अधिकतर राज्यों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। इसीलिए यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में 13 या 15 मई से अधिकतर जिलों में स्कूल कम से कम एक महीने के लिए बंद रहेंगे। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति को देखकर ही छुट्टियां बढ़ाने या फिर घटाने का फैसला लिया जाएगा।