Rudrapur Nurse Murder Case: रुद्रपुर के निजी अस्पताल की नर्स हत्याकांड विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नर्स के परिजन पुलिस के खुलासे को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस हत्याकांड के विरोध में शनिवार को सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जुलूस निकाल कर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
छात्र-छात्राओं को पुलिस ने एसएसपी कार्यालय गेट पर ही रोक लिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं की पुलिस से जमकर झड़प हुई। इस दौरान कई छात्र नेता घायल हो गए तो कई पुलिसकर्मियों की धक्का-मुक्की में वर्दी फट गई। उसके बाद छात्रों ने डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर नर्स हत्याकांड का फर्जी खुलासा करने का आरोप लगाया। उन्होंने नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की।
जिला अस्पताल में पूर्व विधायक ने दिया धरना
ऊधम सिंह नगर में जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल के ओपीडी गेट पर धरना दिया। पूर्व विधायक ने चिकित्सकों पर अस्पताल को रेफर सेंटर बनाने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : धार्मिक संगठन ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने वाले सुरेंद्र रौतेला के खिलाफ दी तहरीर
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सक मरीजों का इलाज करने के बजाय उन्हें रेफर करके अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस केके अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं में जल्दी सुधार न होने पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल में सस्ता हुआ इलाज, मरीजों को मिली बड़ी राहत