Uttarakhand Sanskrit Board Result : उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। 10वीं में उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने टॉप किया है। इस बार बोर्ड परीक्षा में 10वीं के 754 और 12वीं के 722 छात्रों ने परीक्षा दी।
उत्तरकाशी के राहुल व्यास श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्र हैं। वहीं, गढ़वाल के आयुष ममगाई ब्रिगेडियर विद्दाधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल के छात्र हैं। इसके अलावा 10वीं के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सक्षम श्री जयदयाल अग्रवार संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र हैं। वहीं, जगदीश चंद्र तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जगदीश दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के छात्र हैं।
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में दीक्षांत डंगवाल और रिंकी बरिहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दीक्षांत पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र हैं। वहीं, रिंकी श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा हैं। इसके अलावा 12वीं बोर्ड परीक्षा में नीरज बिजल्वाण और दिशु को तीसरा स्थान मिला है। नीरज पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र हैं। वहीं, दिशु श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्र हैं।