Rudraprayag Accident : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर शाम को रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग हादसे के घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह और ट्रॉमा सेंटर के हेड डॉक्टर मधुर उनियाल भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि उन्होंने रुद्रप्रयाग दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना है। साथ ही घायलों के परिजनों से भी संपर्क कर सरकार की ओर से उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया।
रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया था। एक ट्रैवलर पहाड़ी से नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई थी। इसमें 26 यात्री सवार थे। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ था।
दरअसल, हादसा रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से करीब पांच किमी आगे बदरीनाथ राजमार्ग पर रैंतोली के पास हुआ था। रैंतोली के पास रेलवे लाइन का काम चल रहा था। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण ड्राइवर की झपकी और तेज रफ्तार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ट्रैवलर में सवार सभी लोग दिल्ली से चोपता जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ये हादसा हो गया। बता दें, इस हासदे में घायल हुए 5 लोगों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, 9 लोगों को रुद्रप्रयागजिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।