Rudraprayag Accident : रुद्रप्रयाग में रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर मूल्या अन्द्रिया के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को खाई से ऊपर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया। गाड़ी में पांच लोग सवार थे।
यह भी देखें : चंपावत के NH के पास स्वांला पर फिर से मलबा आने से यातायात हुआ बाधित, फंसे यात्री
रुद्रप्रयाग के रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर मूल्या अन्द्रिया के पास शुक्रवार दोपहर में मैक्स वाहन दुर्घनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, पीआरडी के जवान घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई में उतरकर घायलों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। इसके साथ ही शवों को भी खाई से निकाला। हादसे में मनीष सिह (12) पुत्र दिनेश सिह, दिनेश सिंह (45) पुत्र जसपाल सिह और राकेश सिंह (42) पुत्र नारायण सिंह घायल हो गए, जबकि दीपक सिंह (14) पुत्र दिनेश सिंह और जय सिंह (65) पुत्र मुर्खल्या सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी मान सिंह ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चिल्लाने की आवाज आ रही थी, जिसे सुनकर वे भागे और गांव वालों को भी आवाज देकर बुलाया। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन में पांच लोग सवार थे। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायलों का रेस्क्यू कर हाॅयर सेंटर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सभी लोग घेंघड़ गांव के रहने वाले हैं और घर से कुछ दूरी पर हुई घटना के कारण क्षेत्र में मातम छा गया है।
यह भी देखें : पौड़ी में भारी बारिश, घरों के अंदर मलबा घुसने से ग्रामीण परेशान