Roorkee Sweepers Protest: रुड़की के पाडली गुर्जर गांव की नगर पंचायत में सफाईकर्मियों ने छह माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए। साथ ही सफाईकर्मियों ने कार्यालय में कूड़ा भी भर दिया। सफाईकर्मियों का कहना है कि ज़ब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, तब तक यह धरना चलता रहेगा।
बता दें, पाडली गुर्जर नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने के विरोध में कर्मचारी पूर्व में भी धरने पर बैठे थे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिलकर अपनी समस्या बताई थी। हालांकि, उस समय उन्हें एक माह का वेतन देकर जल्द पूरा वेतन देने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया था।
वहीं लंबे समय बाद वेतन न मिलने से एक बार फिर कर्मचारी भड़क गए। इसके चलते एक बार फिर से सफाईकर्मियों ने धरना शुरू कर दिया। सफाईकर्मियों ने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र से कूड़ा एकत्र कर कार्यालय परिसर में भर दिया। सफाईकर्मियों का कहना है कि अगर उनको वेतन नहीं दिया गया तो वह नगर पंचायत कार्यालय में इससे भी ज्यादा कूड़ा फैलाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : सीयूईटी की परीक्षा को लेकर छात्रों का गुस्सा फूटा, कुलपति का फूंका पुतला
नगर पंचायत की ईओ सीमा रावत का कहना है कि नई नगर पंचायत होने के कारण उनके पास बजट कम है। उनका कहना है कि एक साल का एक करोड़ रुपये का बजट आता है और नगर पंचायत में 53 कर्मचारी हैं। इसी कारण वेतन देने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बजट की बढ़ोत्तरी के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : अब एक क्लिक में मिलेगी मसूरी की सभी संपत्तियों का जानकारी, डोर टू डोर सर्वे शुरू