Roof Fell on Burning Pyre in Roorkee: रुड़की में जलती चिता के ऊपर छत गिरने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा तब हुआ, जब लोग चिता में अग्नि लगाकर बाहर निकल रहे थे। हादसे के बाद चिता के ऊपर से मलबे को हटाया गया और फिर चिता में अग्नि दी गई।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर साल्हापुर गांव निवासी अजय कुमार उर्फ काला नामक शख्स पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। बताया गया कि बुधवार को अजय कुमार की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को अजय कुमार की मौत की जानकारी दी। अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। मृतक के परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए गांव के ही श्मशान घाट पहुंचे।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ड्रग्स स्मगलर्स की अब खैर नहीं, 9 महीने में 39 तस्कर गिरफ्तार
चिता में अग्नि देकर परिजन और ग्रामीण निकलने लगे तो उसी समय चिता स्थल की छत अचानक भरभरा कर चिता के ऊपर गिर गई। हादसा होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय चिता के पास कोई नहीं था। इसके बाद लोगों द्वारा जलती हुई चिता के ऊपर गिरे मलबे को हटाया गया और उसके बाद दोबारा चिता में अग्नि दी गई।
यह भी पढ़ें : श्रीनगर में बड़ा हादसा, खाई में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत