Roorkee Electricity Department: पूरे देश में गर्मी चरम पर है। दिन-प्रतिदिन पारा बढ़ता ही जा रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी प्रदेश में बढ़ी है। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोड बढ़ने से ऊर्जा निगम अपने भारी भरकम ट्रांसफार्मरों को बचाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
ट्रांसफार्मर का तापमान रहे सामान्य
विभाग ने ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के लिए बड़े-बड़े ट्रांसफार्मरों पर कूलर लगाए हैं। कूलर लगाकर इन हाईपॉवर ट्रांसफार्मर का तापमान सामान्य रखा जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों का कहना है कि कूलर लगाने से ट्रिपिंग और फॉल्ट होने की संभावना कम हो जाएगी।
स्टेज पर परफॉर्म कर रहे रिटायर्ड फैजी की गिरने से मौत, Video Viral
तीन ट्रांसफार्मर के लिए लगाए गए 6 कूलर
आपको बता दें कि रूड़की में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता चला जा रहा है और पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। जिससे ओवरलोड होने से बिजलीघर में ट्रांसफॉर्मर भी फूंक रहे हैं। वहीं गर्मी में उपकरण फूंकने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। रूड़की में ऊर्जा निगम ने इससे निजात पाने के लिए बिजली घर नंबर 6 और सोलानीपुरम बिजली घर में ओवरहीटिंग के चलते ट्रिपिंग और फाल्ट होने के कारण हाईपावर ट्रांसफार्मरों के तापमान सामान्य रखने के लिए कूलर लगाए गए हैं। बिजली घर नंबर 6 के तीन ट्रांसफार्मर में छह कूलर और सोलानीपुरम में दो ट्रांसफार्मर में चार कूलर लगाए गए हैं। विभाग का कहना है कि अन्य बिजलीघरों में भी कूलर लगाए जाएंगे।