Rishikesh Municipal Corporation Building: चारधाम के प्रवेशद्वार में दशकों पुरानी पार्किंग की मांग जल्द पूरी होगी। इससे शहर को जाम से निजात मिलने के साथ ही नगर निगम ऋषिकेश की बिल्डिंग का भी कायापलट हो जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो इसी वर्ष अक्टूबर में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
शहरी विकास एवं एमडीडीए मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश के नगर निगम की पुरानी जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त कर नई बिल्डिंग का निर्माण अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। निगम ऑफिस अब सातवीं मंजिल पर संचालित होगा। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में पांच मंजिल सिर्फ वाहनों की पार्किंग के लिए ही होंगी। इसमें एक हजार वाहन पार्क किए जा सकेंगे। साथ ही जल संस्थान और ऊर्जा निगम के कार्यालय के लिए भी इसी बिल्डिंग में व्यवस्था होगी।
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के बोर्ड ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के लिए 130 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। निर्माण के लिए प्राधिकरण ने टेंडर कॉल कर लिए हैं। सितंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही एजेंसी हायर कर अक्टूबर से निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। डेढ़ साल में बिल्डिंग का काम पूरा करने की समयसीमा तय की गई है।
यह भी पढ़ें : केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, प्रभारी-पर्यवेक्षकों की जल्द होगी नियुक्ति
उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में दो तल को नगर निगम कार्यालय के लिए आरक्षित किया गया है। इन्हीं तल पर निगम कैंपस में पहले से संचालित ऊर्जा निगम और जल संस्थान के कार्यालय को भी शिफ्ट किया जाना है। बिल्डिंग बनने से शहर की दशकों पुरानी न सिर्फ पार्किंग की मांग पूरी होगी, बल्कि सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : विस्थापित नहीं किया तो ले लेंगे जल समाधि, 12 दिनों से भल्ड गांव के ग्राणीण दे रहे धरना