Rajasthan Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। ये ई-मेल जयपुर में हुए बम धमाकों की बरसी पर भेजे गए हैं, जिससे पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। स्कूलों में तलाशी अभियान चलाने के साथ ही बम निरोधक दस्तों को सक्रिय कर दिया गया है।
चार स्कूलों को दी गई बम से उड़ाने की धमकी
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज के मुताबिक, कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस सूचना पर बम निरोधक दस्ता इन स्कूलों में पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छात्रों और स्टॉफ को स्कूल के बाहर कर दिया गया।
इन स्कूलों को दी गई धमकी
जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें विद्याश्रम, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के मोती डूंगरी और मालपुर शाखा के साथ माणक चौक स्थित सेंट टेरेसा स्कूल भी शामिल हैं। ईं-मेल मिलने के बाद पुलिस तुरंत इन स्कूलों में पहुंची और इन्हें खाली कराया।
नोएडा के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तुरंत स्कूलों में पहुंची और उन्हें खाली कराया। हालांकि, जांच के दौरान स्कूलों से कोई बम बरामद नहीं हुआ।
16 साल पहले जयपुर में हुए थे 8 धमाके
गौरतलब है कि आज से 16 साल पहले 13 मई 2008 को जयपुर में 8 जगह बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 73 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 185 लोग घायल हुए थे। अदालत ने इस मामले में दोषियों को 20 दिसंबर 2019 को फांसी की सजा सुनाई। हालांकि, पिछले साल राजस्थान हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को बरी कर दिया।
जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले, रविवार को ईं-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईं-मेल में कहा गया था कि जयपुर एयरपोर्ट समेत दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट हवाई अड्डों पर बम है। अगर इसे निष्क्रिय नहीं किया गया तो कई निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी। हालांकि, जब जांच की गई तो एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला।