Lok Sabha Election 2024, Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर कुल 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। 13 लोकसभा सीट में 28,758 बूथ पर मतदान होगा और 2.80 करोड़ मतदाता 152 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इस बार कांग्रेस बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। जानकारों का मामना है कि दूसरे चरण की 13 सीटों में से छह ‘हॉट सीट’ हैं।
झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, “देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे… ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।”
#WATCH झालावाड़: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे… ये भी विश्वास है कि राजस्थान में जनता भाजपा को पूरा समर्थन देगी और भाजपा को ऐतिहासिक… https://t.co/Xjq7dJlS0p pic.twitter.com/jU1efoIeWA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
चित्तौड़गढ़: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी मतदान करने के लिए कतार में खड़े हुए।
#WATCH चित्तौड़गढ़: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी मतदान करने के लिए कतार में खड़े हुए। pic.twitter.com/eTVtiqNwat
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
जोधपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “किसी को यकीन नहीं था कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के बयान देंगे कि (कांग्रेस वाले) संपत्ति इकट्ठा करेंगे, मंगलसूत्र इकट्ठा करेंगे और ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों में बांट देंगे। पहली बार ऐसे बयानों से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता को बहुत धक्का लगा है…मुझे लगता है कि इस बार राजस्थान में हम डबल डिजिट में सीटें जीतेंगे।”
#WATCH चित्तौड़गढ़: राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी मतदान करने के लिए कतार में खड़े हुए। pic.twitter.com/eTVtiqNwat
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
चित्तौड़गढ़: दूसरे चरण के मतदान पर राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, “…राजस्थान वीरों की धरती है… इस धरती ने कभी मुगल आक्रांताओं को स्वीकार नहीं किया… इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टीकरण की राजनीति पनप रही है… राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ 25 के 25 कमल खिलेंगे…”
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
लगभग 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 18वीं लोकसभा के पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। आयोग ने चुनावों के शांतिपूर्ण और सुचारू संचालन के लिए कई कदम उठाए हैं। मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त रूप से केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।
इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण में राहुल गांधी, हेमा मालिनी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व राजीव चंद्रशेखर, अरुण गोविल, भूपेश बघेल, शशि थरूर जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। चुनाव आयोग के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, Lok Sabha Election 2024 2nd फेज 1,198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है।
Lok Sabha Election 2024 2nd फेज में 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।
पहले Lok Sabha Election 2024 2nd में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।
इस फेज में लोकसभा अध्यक्ष, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे हैं। राहुल गांधी की वायनाड, शशि थरूर की तिरुअनंतपुरम और हेमा मालिनी मथुरा सीट से मैदान में हैं। पहले इस फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।