Rain in Rishikesh : प्री मानसून की दस्तक से पर्यटन क्षेत्र ऋषिकेश में बुरा हाल हो गया। मात्र तीन घंटे की बरसात ने मुनिकिरेती पर्यटन क्षेत्र के खारास्रोत में प्रकृति ने ऐसा मंजर दिखाया कि बीते वर्ष 2023 में आई ऋषिकेश की आपदा की याद आने लगी। हालांकि, जिला प्रशासन ने मानसून को लेकर ग्रास रूट पर सारी तैयारियां कर ली हैं। साथ ही नजरें भी बनाए हुए है। एसडीआरफ ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मोर्चा संभाला, तब जाकर लोगों के वाहन निकल पाए।
बता दें, खारे पानी के स्रोत के पास बनाई गई पार्किंग का पहली बारिश में जो हाल हुआ, उसने लोगों को एक बार फिर प्रकृति की ताकत का अहसास दिला दिया। बीते वर्ष 2023 में भी आई बरसात से खारास्रोत में तबाही का मंजर देखने को मिला था। लोगों को कई दिनों तक अपने भवनो से दूर रहकर रातें बितानी पड़ी थीं। वहीं, हल्की बरसात ने फिर से अतीत को याद दिला दिया। जिला प्रशासन आने वाले मानसून को लेकर पूरी तैयारी और डटकर मुकाबला करने की बात कह रहा है।
सूत्रों की मानें, खारास्रोत नदी पर पार्किंग को लेकर ठेकेदार अवैध वसूली का धंधा भी कर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन की कई कार्रवाई के बाद भी पार्किंग ठेकेदारों ने पानी के ऊपर ही मिट्टी भरकर वहां पार्किंग बना दी है। प्री मानसून मॉनसून की जब पहली बारिश हुई तो थोड़ी सी बारिश में पार्किंग की मिट्टी बह गई और अपने साथ पर्यटकों की महंगी-महंगी गाड़ियां भी लेकर बह गई। काफी समय से इस पार्किंग में लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं, लेकिन मॉनसून के आते ही इसका हाल बुरा हो जाता है। मिट्टी हल्की सी बारिश भी नहीं झेल पाती है और बह जाती है। बहरहाल, शासन-प्रशासन प्री मानसून को देखते हुए अपनी तैयारियां में जुटे होने के साथ-साथ मुस्तैद होने की बात कह रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मानसून को लेकर सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने सभी विभागों के अघिकारियों से आपस में तालमेल बनाकर रखने को कहा है। साथ ही अपने फोन ऑन रखें। उन्होंने कहा कि जेसीबी का आवश्यकता को देखते हुए उसकी व्यवस्था कर दी गई है। कहा कि एसडीआरएफ, एनडीआरफ, पुलिस विभाग आपस में तालमेल कर मानसून से होने वाली आपदा की तैयारियों में लगे हैं।
टिहरी गढ़वाल में मुनिकिरेती नगर पालिका के ईओ तनवीर मारवाह ने बताया कि मानसून से पहले नाली-नालियों को साफ कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। कहा कि खारास्रोत नदी के आस-पास के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। नदी के आस-पास कोई अवैध पार्किंग भी नहीं रहेगी।