देहरादून: चारधाम यात्रा 10 मई से शुरु होने जा रही है। चार धाम यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और यात्रियों के लिए व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक चारधाम यात्रा शुरू होते ही पूरे प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि उससे पहले भी छुटपुट बारिश का सिलसिला उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 11 मई से बारिश का सिलसिला पूरे प्रदेशभर में बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को खास हिदायत देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु अपनी तैयारी के साथ आएं, क्योंकि इस दौरान बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज होने के आसार है। पहाड़ों पर हल्की ठंड भी पड़ सकती है।
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू किया गया है। अबतक लाखों श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या नया रिकॉर्ड बनाएगी। यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी खास तैयारियां की हैं। वहीं, एसओपी के जरिए यात्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन के लोगों को चारधाम की यात्रा नहीं करने दी जाएगी।
आगामी चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। इसको लेकर डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह ने कहा कि सभी जिलों के सीएमओ द्वारा जितनी डॉक्टरों की मांग की गई, उतने उन्हें मुहैया कराए गए हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए कुल 389 एमबीबीएस डॉक्टर, 79 स्पेशलिस्ट और 337 पैरामेडिकल कर्मी तैनात किए हैं।