Raid on Hotels in Mussoorie : मसूरी में पर्यटन सीजन को देखते हुए डीएम देहरादून के निर्देशों के बाद खाद्यपूर्ति विभाग, फायर सर्विस, फूड एंड सिविल सप्लाई और नापतोल विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी की। इस दौरान मसूरी और आसपास के पर्यटन क्षेत्र में रेस्टोरेंट और होटलों में सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कई होटल, रेस्टारेंट और ढाबों में अनियमितताएं और गंदगी पाई गई। इसके अलावा खाद्य पदार्थ भी एक्सपायरी डेट के मिले, जिनको टीम ने नष्ट किया। वहीं, कई होटलों में पर्यटकों को परोसे जाने वाले खाने में भी कमियां पाई गईं।
मसूरी के कई होटलों और रेस्टारेंटों में कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर प्रयोग करते हुए पाए गए, जिनको जब्त कर चालान किया गया। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण सीनियर इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने कहा कि डीएम देहरादून द्वारा फूड एंड सिविल सप्लाई, फायर सर्विस, नापतोल विभाग और फूड सेफ्टी डिपार्मेंट की संयुक्त टीम बनाकर मसूरी के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों की चेकिंग की गई। इसमें खाद्य पदार्थों के साथ ही पर्यटकों को दिए जाने वाले खाने की जांच में गंदगी और अनियमितताएं पाई गईं।
उन्होंने कहा कि कई होटल कमर्शियल गैस सिलेंडर की जगह डोमेस्टिक गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि कई होटलों के गंदगी को लेकर चालान भी काटे गए। कहा कि मसूरी में कई होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को नोटिस दिया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई रखें। पर्यटकों को साफ-सुथरा, शुद्ध और अच्छी क्वालिटी का खाना परोसे। कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर गठित संयुक्त टीम द्वारा समय-समय पर मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों पर छापेमारी की जाएगी। जिन होटलों, रेस्टोरेंटों या ढाबों में अनियमितताएं या गंदगी पाई जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोई भी अपने प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडर का प्रयोग न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।