Rafting in Ganga in Uttarakhand: गंगा घाटी में सोमवार से रंग बिरंगी राफ्ट उतर गई हैं। लगभग ढाई महीने बाद सीजन की दूसरे चरण की रिवर राफ्टिंग शुरू होते ही गंगा रंग बिरंगी राफ्टों से अट गई है। इससे जहां सैलानी उत्साहित हैं तो वहीं साहसिक पर्यटन के कारोबार से जुड़े कारोबारियों के साथ स्थानीय दुकानदार भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
राफ्टिंग के लिए ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन तक बुकिंग भी शुरू हो गई है। गंगा का जलस्तर अभी अधिक होने के चलते राफ्टिंग का संचालन अभी मरीन ड्राइव से शिवपुरी और ब्रह्मपुरी से रामझूला व नीमबीच तक ही होगा।
दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, राजस्थान, कलकत्ता समेत कई राज्यों के पर्यटक मुनि की रेती, शिवपुरी, लक्ष्मणझूला, तपोवन, स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्रों में अब फ़िर से रिवर राफ्टिंग के लिए पहुंचने शुरू होंगे।
शहरी विकास मंत्री ने सौंदर्यीकरण कार्यों का किया सर्वे
शहरी विकास मंत्री और MDDA उपाध्यक्ष बंसीधर तिवारी ने सोमवार को सयुंक्त रूप से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के रायवाला, श्यामपुर और त्रिवेणीघाट में होने वाले सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षक किया। इस दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारीयों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द विकास कार्यों को पूरा कराया जाए।
यह भी पढ़ें : चार अक्टूबर से प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करेंगे डॉक्टर, मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन
शहरी विकास मंत्री बंसीधर तिवारी ने अधिकारियों को कार्यों की गति और उसमें गुणवता को बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाई गई तो संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी ने उन पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल