Nagina MP Chandrashekhar Azad: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में ग्राम शांतरशाह में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या और माधोपुर के वसीम की मौत के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर किया गया।
दोनों नेताओं ने कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन की बात भी कही। वहीं, दोनों नेताओं ने यति नरसिंहानंद गिरी के बयान को लेकर भी आक्रोश जताया। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जब भी सरकार हो या प्रशासन कोई भी आरोपियों की मदद करता है या उनका हितेषी बनता है तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरती है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी ऐसा हुआ।
उन्होंने कहा कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई और उसके आरोपी अभी भी फरार हैं। यही नहीं वसीम की मौत के मामले को लेकर भी प्रशासन सही कदम नहीं उठा रहा है। इसीलिए आज हमने सड़कों पर उतरकर प्रशासन को बताया है कि यदि वह अभी भी सही रास्ते पर नहीं आता है तो यह आंदोलन और भी उग्र होगा।
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हरिद्वार की इन दोनों घटनाओं को वह संसद में उठाएंगे। कहा कि उम्मीद है कि मेरे भाई उमेश कुमार भी इसे पार्लियामेंट में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वह पहले भी आए थे और प्रशासन ने उनसे समय मांगा था, लेकिन उसके बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे साफ दिखता है कि प्रशासन किस तरह से आरोपियों का हितेषी बना हुआ है।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होंने हरिद्वार की धरती से पहले भी धर्म संसद करके एक विशेष धर्म पर टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। आज भी उन्होंने एक विशेष धर्म पर टिप्पणी करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनकी मांग है कि इस तरह से धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर योगी सरकार अंकुश लगाए। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करे। कहा कि इस तरह की टिप्पणी करके एक माहौल खराब करके वह चुनाव जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं।
यह भी पढ़ें : शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो