पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई ट्रेनों की शुरुआत दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। इससे लोगों को सफर करने में राहत मिलेगी।
नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद एवं केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज लालकुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन लालकुआं से चलकर अमृतसर जाएगी। इस ट्रेन के चलने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ सफर भी अच्छा रहेगा। ट्रेन के रवाना होने के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय पर्यचन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उनका पहले से ही प्रयास था कि यहां से अमृतसर के लिए ट्रेन चलाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके सप्ताह में फेरे बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। फेरे बढ़ने से लोगों की तकलीफ दूर होगी। इसके अलावा अयोध्या सहित अन्य क्षेत्रों के लिए फ्लाइट चलाई जाए, इस योजना पर भी वह काम कर रहे हैं। वहीं, विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेतृत्व का आभार जताते हुए पर्यटन मंत्री अजय भट्ट सहित प्रधानमंत्री मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया। वहीं, दिशा कमेटी के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट और पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है। इससे राजस्व के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।