Protest on Joint Magistrate Office: रुड़की की नगर पंचायत ढंडेरा में क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही पक्षपात पूर्ण अनियमितता दूर करने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा। क्षेत्रवासियों ने अनियमित परिसीमन व असमान मतदाता सूची को नगर निकाय चुनाव से पूर्व संशोधित करने की मांग की है।
रुड़की तहसील स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि ढंडेरा नगर पंचायत में वार्डों का परिसीमन अत्यधिक असमानता के साथ किया गया है। इसमें 11 वार्ड हैं। कोई वार्ड 3 से 5 किमी. में फैला है तो कोई वार्ड सिर्फ 500 मीटर में फैला हुआ है, जिसकी सीमाएं भी सही नहीं दिखाई गई हैं। वहीं, मतदाता सूची में भी बहुत असमानता है। दो वार्डों में दुगने तिगुने का अंतर है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। अगर 31 अगस्त तक नगर पंचायत के वार्डों का परिसीमन एवं मतदाता सूची में भी समानता रखने के लिए नए सिरे से परिसीमन करने का शासनादेश जारी नहीं होता है तो अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के अंतर्गत सभी 13-14 कॉलोनियों के निवासियों द्वारा एक सितंबर से जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की कार्यालय में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें : देहरादून में सड़कों पर उतरे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, ED के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
स्थानीय निवासी राजेंद्र रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में पूर्व सैनिक एवं राज्य निर्माण सेनानी हैं। उनके साथ न्याय होना चाहिए। इसके साथ ही मांग की कि जिन कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा इस प्रकार का पक्षपातपूर्ण कार्य किया गया है, जांच कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में व्यापारी खुद हटा लें अतिक्रमण, 101 दुकानों और भवन स्वामियों को मिला नोटिस