Protest for Old Pension in Uttarkashi: उत्तरकाशी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली। दूरस्थ क्षेत्रों के कर्मचारियों ने भी इस रैली में बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर दी जाती, तब तक कर्मचारियों का आंदोलन जारी रहेगा।
धामी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि जब विधायकों और सांसदों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों की पेंशन क्यों बंद कर दी गई? यही हाल अगर रहा तो उत्तराखंड में आने वाले निकाय त्रिस्तरीय चुनाव में भाजपा सरकार को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसको लेकर देश भर में प्रदर्शन भी हो रहे हैं। वहीं इस मामले में सियासत भी जमकर हो रही है। विपक्षी नेता केंद्र और राज्य सरकार पर इस मुद्दे को लेकर निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन लोगों के लिए उनके बुढ़ापे का सहारा है।
यह भी पढ़ें : घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में नाबालिग कैडेटों के साथ यौन शोषण, DM ने जांच के दिए आदेश