Dehradun Teenager Gangrape Case: उत्तराखंड के देहरादून आईएसबीटी में बस के अंदर 16 साल की किशोरी से हुए गैंगरेप के विरोध में उत्तराखंड संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश राणा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।
उत्तराखंड संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रेप केस के आरोपियों को तत्काल फांसी देने का कानून बनाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बस में किशोरी से हुए गैंगरेप के अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की गई है।
उन्होंने कहा कि रोडवेज पर लोगों को भरोसा हुआ करता था। लोग अन्य प्राइवेट बसों की जगह रोडवेज की बसों में यात्रा करने को प्राथमिकता देते थे, लेकिन इस घटना के बाद लड़कियां और महिलाएं रोडवेज में सफर से कतरा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक तो रोडवेज का काफी हद तक निजीकरण कर दिया है और इसमें अनुबंध पर कई कर्मचारियों से बिना वेरिफिकेशन के काम लिया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, केको आईकोवा संभालेंगी पदभार
उत्तराखंड संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रकाश राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। भू-माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं मिला है। कहा कि आईएसबीटी की पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मंत्री के बेटे के टेंडर मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा पर बरसी कांग्रेस