Protest Against Pauri Dumping Zone: नगर पालिका पौड़ी के कूड़ा निस्तारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा मंडाखाल के पास भूमि तलाश की गई है, जहां पर कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाया जाना है। डंपिंग जोन बनाए जाने से पहले ही पाबौ ब्लॉक के 24 से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दूसरे क्षेत्र का कूड़ा उनके क्षेत्र में डाला जाएगा तो इसका वह पुरजोर विरोध करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि पौड़ी नगर के कूड़े के लिए अपने क्षेत्र की जमीन को किसी भी हाल में प्रयोग नहीं होने देंगे। स्थानीय निवासी सुधीर रावत ने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन द्वारा जबरन पाबौ क्षेत्र के ऊपर कूड़ा निस्तारण के लिए डंपिंग जोन बनाया जा रहा है, उसका सभी ग्रामीण पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा अपने इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो सभी ग्रामीण मिलकर आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें : जनसंख्या नियंत्रण को तलवार दम्पति की अनोखी मुहिम, 30 वर्षों में घूम चुके 400 शहर
वहीं, ग्राम प्रधान भट्टी गांव सोनी देवी ने कहा कि वह जिला प्रशासन के इस फैसले का विरोध करती हैं। उन्होंने कहा कि डंपिंग जोन बनने वाले स्थल पर सैकड़ों पेड़ काटे जाएंगे, जिससे उनके प्राकृतिक जलस्रोत सूख जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन अपने फैसले पर कायम रहा तो सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। वहीं, इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी अनामिका का कहना है कि ग्रामीणों को समझाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : चमत्कार! दूध गाडू मेले में प्रकट हुए नागराजा, ग्रामीणों को दिया आर्शीवाद