Protest against liquor shop in Rudrapur: रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने का विरोध थम नहीं रहा है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दुकान निरस्त नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
भूरारानी के काफी लोग एकत्रित होकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों का कहना था कि वह घर आने-जाने के लिए छत्तरपुर-शांति विहार मार्ग का प्रयोग करते हैं। अब ओेमेक्स के पास अंडरपास स्वीकृत हो गया है। वहां पर अंग्रेजी शराब की दुकान खोली जा रही है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड भ्रमण के लिए निकली जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा, पीपी पांडेय को अखाड़े से किया बाहर
आक्रोशित लोगों ने बताया कि दुकान खुलने के बाद दुकान के पास नशेड़ियों और आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों का जमावड़ा लगा रहेगा, जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। उधर से आने-जाने वाली महिलाओं और स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने जनहित में दुकान बंद कराए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वायु सेना की ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली को किया रवाना