Protest Against Dhami Government : मसूरी में रिक्शा चालकों ने मसूरी में संचालित होने वाले सभी रिक्शे के पहिए जाम कर मजदूर संघ के आह्वान पर शहीद स्थल पर प्रदेश सरकार के खिलाफ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मसूरी मजदूर संघ की तीन सूत्रीय मांगें हैं। इसमें साइकिल रिक्शा को ई-रिक्शा में बदलने, मसूरी शिफन कोर्ट के बेघर 84 परिवारों को आवास उपलब्ध कराने और मसूरी अपर मालरोड पर एमडीडीए पार्किंग को दोबारा से मजदूर संघ को दिए जाने की मांग शामिल है। इस मौके पर मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने रिक्शा चालकों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। वहीं, 2 सितंबर को मसूरी गोली कांड के दिन भी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर चौहान, महामंत्री संजय टम्टा और मजदूर नेता मुलायम सिंह पहाड़ी ने कहा कि मसूरी में हाथ रिक्शा चालकों के उन्मूलन के तहत मजदूर संघ को मसूरी अपर मालरोड में एमडीडीए पार्किंग को बुजुर्ग रिक्शा चालकों को अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए दिया था, लेकिन पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने षड्यंत्र के तहत अपने खास लोगों के नाम पर पार्किंग कर दी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई बार उक्त पार्किंग को वापस लिए जाने को लेकर सरकार और प्रशासन से मांग की गई, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। इसको लेकर मजदूर संघ में काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें : मजदूर संघ ने धामी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगें पूरी न होने से आक्रोश
वहीं, दूसरी मांग मसूरी में साइकिल रिक्शा को ई-रिक्शा में तब्दील किए जाने की है। इसको लेकर कंपनियों द्वारा टेस्ट भी किए जा चुके हैं, लेकिन नगर पालिका इस ओर भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आज के नए युग में जहां सब कुछ बदल रहा है, लेकिन मसूरी के साइकिल रिक्शा को नहीं बदला जा रहा है। बताया कि मसूरी पुरूकुल रोपवे योजना के तहत शिफन कोर्ट से 84 परिवारों को बेघर कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने 84 बेघर परिवारों के लिए आवास बनाए जाने को लेकर हंस फाउंडेशन से धन स्वीकृत कराया। इसके बाद लंढौर आईडीएच लक्ष्मण पुरी में मकान बनाए जाने को लेकर नींव रखी गई, लेकिन दुर्भाग्यवश आज तक मकान बनाने को लेकर एक ईंट नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी तीनों मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो मजदूर संघ उग्र आंदोलन करेगा।
यह भी पढ़ें : दोबारा नहीं होगी Neet UG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला