Forest Fire in Uttarakhand: चमोली जिले के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास में स्थित चमोली कस्बे के जंगल में लगी आग ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ रही है। इस पर काबू पाने के प्रशासन के द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है।
चमोली कस्बे के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है। चारों तरफ जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं। सूखे पेड़ों के बाद अब आग ने हरे-भरे पेड़ों को भी अपने जद में ले लिया हैं। जंगल में आग लगने से वन क्षेत्र में संरक्षित प्रजाति के बांज, चीड़ के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है व कई वन्य जीव जंतुओं के भी आग की चपेट में आने की संभावना है। जंगल में आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो गयी है।
उत्तराखंड के जंगलों में आग इतनी भीषण हो चुकी है कि सेना के हेलीकॉप्टर व एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है। पिछली कुछ दिनों से हो रही बारिश जंगल में आग बुझाने के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। जंगल की आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर जाकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।