उधम सिंह नगर: पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्रवाई शुरू होने के बाद बेघर होने के डर से कई कॉलोनियों के लोगों ने आज विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। लोगों ने विस्तारीकरण में बस्ती उजाड़े जाने से पहले विस्थापित किए जाने की मांग की।
बेघर होने का सता रहा डर
पंतनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का रूप देने की तैयारी शुरू हो गई। इसके पहले चरण में उत्तराखंड सरकार ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए नागरिक उड्डयन विभाग को 800 एकड़ भूमि हस्तांतरित भी कर दी है। लेकिन दूसरी तरफ एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। दरअसल एयरपोर्ट के साथ सटी संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी और इंद्रा कॉलोनी में हजारों लोग रहते हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में बेघर होने का डर पैदा हो गया।
विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन
आज इन कॉलोनियों के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एयरपोर्ट के विस्तार होने पर मुआवजा देने और अन्य किसी स्थान पर विस्थापित करने की मांग की। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि प्रशासन को इन बस्तियों के लोगों को उजाड़ने से पहले उनके विस्थापन की व्यवस्था करनी चाहिए।
फ्राई नहीं, उबाल कर खाएं ये सब्जियां; फायदे जान चौक जाएंगे