Prisoner Escapes from Haridwar Jail: हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदी फरार हो जाने से जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार पहुंचकर घटना का जायजा लिया। दो कैदियों के दीवार फांदकर भाग जाने को जिला प्रशासन जेल प्रशासन की लापरवाही बता रहा है। मामले में सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच की बात कही है।
डीएम कर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जिस वक्त कैदी फरार हुए, तब यहां रामलीला चल रही थी। इस दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। रामलीला में लगे अधिकारियो और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश हो वर्जित, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की मांग
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि फरार कैदियों की तलाश की जा रही है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमें भी सुराग जुटाने की कोशिश कर रही हैं। फरार हुआ पंकज कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सदस्य है और हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा था। वहीं, रामकुमार अपहरण के मामले में जेल में बंद था।
यह भी पढ़ें : 9 साल की मूकबधिर बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ मामले का खुलासा