Pradhan Mantri Tribal Unnat Gram Abhiyan: केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई योजना प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जिले के जोशीमठ विकासखंड के माणा गांव का चयन हुआ है। डीएम संदीप तिवारी ने कहा कि जिले के जनजातीय बाहुल्य वाले इस गांव में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की दशा में महत्वपूर्ण काम होंगे।
डीएम संदीप तिवारी ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य गांवों के लिए शुरू की जाने वाली योजना प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को गत बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी। गत दिन ही योजना को लेकर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव आर जया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम और जनजाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को योजना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नशे के खिलाफ महिलाओं ने संभाला मोर्चा, नशेड़ियों को सिखा रहीं सबक
योजना में जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 25 कार्यक्रम शामिल किए गए हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों के माध्यम से कार्यान्वित कराया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मिशन के तहत बुनियादी ढांचे का विकास, आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने, सभी की शिक्षा तक अच्छी पहुंच और सम्मानजनक वृद्धावस्था के तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पांच वर्षों में चिह्नित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पौड़ी के इस गांव में 30 साल से नहीं बनी सड़क, अब चुनाव का होगा बहिष्कार