Pradhan Mantri Awas Yojana: उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र गाजणा में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से चयनित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास में गृह प्रवेश के लिए सहायता राशि वितरित की गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उत्तरकाशी का गाजणा क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है साथ ही यहां पर गरीबी के कारण परिवार जीर्णशीर्ण हालत में पड़े घरों में रहने को मजबूर थे।
यह भी पढ़ें : व्यवसाय शुरू करने के लिए दंपति से लिया पैसा, वापसी के नाम पर 17 लाख की ठगी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक इस क्षेत्र में 62 परिवारों को पक्का घर मिल चुका है। आज इन लोगों को गृह प्रवेश के लिए सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले पैसे की आखिरी किस्त के चेक वितरित करने विधायक सुरेश चौहान पहुंचे। विधायक और खंड विकास अधिकारी ने इन परिवारों को चेक सोंपे तो अपने घर में प्रवेश करने की खुशी में ग्रामीण महिलाओं की आंखें छलक उठी।
यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में कल से शुरू होगा लिटरेचर फेस्टिवल, फेस्ट अध्यक्ष ने दी जानकारी