Yamunotri Dham: यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की दर्शनाथ संख्या पिछले दिनों की तुलना में घटकर औसत 10000 यात्री रोजाना पहुंचने की हो गई है। कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों के भीतर गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों में कुल 363537 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं, जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में वर्ष 2023 में 197413 और वर्ष 2022 में 222852 यात्रियों का आगमन हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक थाना बडकोट संतोष कुंवर ने बताया कि इस बार शुरूआती दिनों में यात्रा अब तक के अपने रिकार्ड स्तर पर है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की लिमिटेड संख्या का कारण बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति न दिया जाना है, जिसके लिए यमुनोत्री धाम के सभी मुख्य पड़ावों में पुलिस टीम तैनात की हुई है।
उन्होंने कहा कि हर यात्री का पंजीकरण चेक किया जा रहा है, साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण में रोक के चलते अब यात्रियों की भीड़ में भी कंट्रोल देखा जा रहा है। वाहनों को सुव्यवस्थित चलने में और जाम की स्थिति से निजात दिलाने को वाहनों को वन-वे व गेट व्यवस्था के लिए होल्डिंग प्वाइंट्स पर रोके जाने के साथ ही ठहराव स्थलों व ठहराव समय के पुनर्निर्धारण के बाद धामों की यात्रा को सामान्य बनाया जा रहा है।