Misbehaved with Divyang Folk Singer: मित्र पुलिस के समय-समय पर आम जनता से बदसलूकी के मामले सामने आते रहते हैं। हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार ने कोतवाली परिसर में गुरुवार को स्थानीय लोगों के साथ जन संवाद स्थापित किया। जन संवाद कार्यक्रम में उस समय बवाल हो गया, जब उत्तराखंड के दिव्यांग लोक गायक दीपक सुयाल को पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया।
दिव्यांग लोक गायक दीपक सुयाल अपनी समस्या लेकर डीजीपी अभिनव कुमार के पास जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इससे नाराज होकर दीपक सुयाल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस और दीपक सुयाल के बीच काफी नोकझोक भी हुई।
वह डीजीपी से मुलाकात करने की पुलिस वालों से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी दीपक सुयाल को घसीटते हुए कोतवाली ले गई। दीपक सुयाल चिल्लाते रहे कि वह दिव्यांग हैं, लेकिन पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा।
दीपक सुयाल का कहना था कि वह लोक गायक हैं और उनके यूट्यूब चैनल को किसी ने डिलीट कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह लगातार राज्य सरकार की योजनाओं का अपने गीतों के माध्यम से प्रचार करते हैं, लेकिन आज अपनी समस्या को वह डीजीपी के समक्ष रखने जा रहे थे तो पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया।
यह भी पढ़ें : ऊधम सिंह नगर में चोरी की 14 बाइक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि पुलिस लोक गायक दीपक सुयाल को कैसे घसीट कर कोतवाली ले गई। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में नाबालिग कैडेटों के साथ यौन शोषण, DM ने जांच के दिए आदेश