Police Misbehave Youth in Rudrapur: रुद्रपुर में चेकिंग के दौरान युवक से बदसलूकी करने के मामले में ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने गुरुवार को उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही एसएसपी ने सभी मातहतों को सख्त चेतावनी दी है कि अनुशासनहीनता या ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी में वाहन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल पर एक सिक्ख युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी ने शख्त रुख अपनाया। उन्होंने चेकिंग के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने पर उपनिरीक्षक संदीप पिलखवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
यह भी पढ़ें : श्रीनगर में बड़ा हादसा, खाई में वाहन गिरने से तीन लोगों की मौत
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि किसी से साथ अमार्यदित व्यवहार न किया जाए। सा€थ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि पुलिस लोगों की मित्र है न कि दुश्मन।
यह भी पढ़ें : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, You Tube से देखकर ली नोट छापने की ट्रेनिंग