Simli Hospital: सिमली अस्पताल को बेस अस्पताल बनाए जाने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने विशाल जनाक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति बेस अस्पताल सिमली के तहत आयोजित रैली में काफी संख्या में आए लोगों ने शासन-प्रशासन की आंखें खोलीं। लोगों ने जमकर नारेबाजी की।
संघर्ष समिति बेस अस्पताल सिमली के सदस्यों ने कर्णप्रयाग में जनशक्ति महारैली निकाली। संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी की अगुवाई में नए बस अड्डे से नारेबाजी करते हुए लोगों ने सिमली अस्पताल को पूर्ण बेस अस्पताल का दर्जा देने की मांग उठाई। सिमली में बेस अस्पताल खोलने के लिए कर्णप्रयाग में दूरस्थ गांवों की महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुस्लिम समाज के युवाओं ने की महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
रुड़की में भगवानपुर एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे मुस्लिम समाज के युवाओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि नाजिया इलाही खान और हिंदू नेता राम गिरी महाराज ने इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान में अपशब्द व अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ें : मसूरी मजदूर संघ ने रखा उपवास, सीएम धामी का मसूरी में करेंगे घेराव
राव तल्हा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ऐसे विवादित लोगों के खिलाफ एक्शन ले और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने का कार्य करे। ऐसे लोग देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा हैं। वहीं, मुस्लिम संस्था के अज्जू गाड़ा ने कहा कि मोहम्मद साहब के लिए अगर कोई टिप्पणी करेगा तो मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें : धार्मिक संगठन ने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने वाले सुरेंद्र रौतेला के खिलाफ दी तहरीर