Water Crisis: जैसे-जैसे गर्मी अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है, उत्तराखंड के कई इलाकों में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है। चार धामों में यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव यमुना घाटी के नौगांव और बड़कोट में यात्रा कपाट खुलने से पहले ही आम लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग किसी सार्वजनिक प्याऊ में पानी आने के इंतजार में अपनी खाली बाल्टी के साथ लंबी कतार में खड़े होकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घरों के नल पूरी तरह से सूख गए हैं। पानी की एक बूंद आम लोगों को नसीब नहीं हो पा रही है। यह हाल मई माह के पहले सप्ताह में है, तो सोचिए की यात्रा कपाट खुलने के बाद जब श्रद्धालुओं की संख्या बल जब यात्रा पड़ाव में होगी, तो पानी की कितनी किल्लत सामने आ सकती है।
अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो चार धाम यात्रा के दौरान आम लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी पानी की किल्लत से दो-चार होना पड़ सकता है। फिलहाल स्थानीय लोगों में जल संस्थान को लेकर भारी आक्रोश व्यापत है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनवीर रावत ने बताया कि इस मामले को लेकर एसडीएम से भी बात हुई है। इस क्षेत्र में 15 दिनों से पानी की समस्या हो रही है। हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करें।