Pauri jawan martyr : लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सेना में डीएफआर भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पौड़ी पहुंचा। शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव बिशल्ड लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद भूपेंद्र नेगी के आखरी दर्शन करने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद को पाबौ घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
यह भी देखें : उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा मानसून, कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट जारी
शहीद भूपेंद्र नेगी के भाई राजेश नेगी का कहना है कि उन्हें अपने भाई पर गर्व है कि उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। भाई ने कहा कि पूरा प्रदेश भूपेंद्र नेगी की शहादत पर गर्व कर रहा है। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि बिशल्ड गांव के रहने वाले भूपेंद्र नेगी की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। वह अपनी वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए शहीद हुए हैं। वहीं, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की ओर से परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका एक पुत्र दिव्यांग है। सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता की जाएगी। परिजनों से वार्ता कर जो भी परिवार को आवश्यकता होगी, उन सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।
यह भी देखें : हल्द्वानी में मौत बनकर खड़े हैं कई जर्जर भवन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा