सुंदरवादियों के बीच एडवेंचर टूरिज्म और वाटर स्पोर्ट्स का मजा। कुछ ऐसा ही नजारा मिलता है टिहरी झील में। बीते कुछ सालों में पर्यटकों का रुझान टिहरी झील की तरफ बढ़ता जा रहा है। इसके चलते यहां वाटर एडवेंटर स्पोर्ट्स तेजी से विकसित हो रहा है। वैसे तो टिहरी झील पर वाटर एडवेंचर से जुड़े तमाम स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और कॉम्पिटीशन लगातार आयोजित होते रहते हैं, लेकिन अब पर्यटन विभाग एरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए टिहरी झील में 4 दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
टिहरी झील में वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस की कई बार प्रतियोगिता होने पर और अच्छा एक्सपोजर मिलने के बाद अब एरो स्पोर्टस को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। 2023 में टिहरी झील के पास एयर एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल कराया गया था। इसमें देश-विदेश के पैराग्लाइडर ने प्रतिभाग किया था। इसका अच्छा रिस्पोंस मिलने के बाद अब उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा 4 दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप 2024 का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ डीएम ने किया। इसमें विदेश के भी खिलाड़ी अपनी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम और ट्रॉफी भी दी जाएगी।
22 से 25 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 72 पैराग्लाइडर प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके डीएम का कहना है कि एरो एडवेंचर स्पोर्टस में भी टिहरी झील भविष्य में अपनी अलग पहचान बनाएगी। वहीं, एसीओ पर्यटन कर्नल अश्विनी पुंडीर का कहना है कि एक्रो फेस्टिवल के जरिए टिहरी झील इंटरनेशनल मानचित्र पर आ चुकी है और इस तरह के चैंपियनशिप के आयोजन से इसे और बढ़ावा मिलेगा। इस प्रतियोगिता में 64 पुरुष और 8 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
उत्तराखंड पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण प्रदेश है। इसलिए टिहरी झील को एक अच्छा पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन विभाग यहां खेलों का आयोजन करवाता रहता है। प्रतापनगर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक 2023 नवंबर में एक्रो फेस्टिवल कराया गया था। इसमें देश और विदेश के 300 से ज्यादा खिलाड़ी हवा में करतब दिखाते हैं। उत्तराखंड के युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा के मुताबिक, प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपये, द्वितीय आने वाले खिलाड़ी को 75 हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी।