Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti: मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मसूरी लंढौर बाजार स्थित मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित पंडित दीनदयाल पार्क का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकार्पण किया। वहीं, पंडित दीनदयाल की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर लंढौर विकास समिति द्वारा लंढौर बाजार को मसूरी की विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का आग्रह किया गया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंढौर बाजार मसूरी का सबसे पुराना बाजार है, लेकिन वर्तमान में लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। इस वजह से लंढौर बाजार से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं। वहीं, मसूरी लंढौर बाजार में स्थित सर्वे ऑफ इंडिया की कई एकड़ जमीन खाली पडी है, जिसका उपयोग लंढौर बाजार को पर्यटन की दृश्टि से विकसीत किए जाने में लाया जा सकता है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी लंढौर बाजार के निवासियों की काफी समय से पंडित दीनदयाल पार्क के निर्माण किए जाने की मांग थी। उसको उनके द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहयोग से बनवाया गया है। इसमें मिनी जिम भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार को विकसित किए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सर्वे ऑफ इंडिया की खाली पड़ी जमीनों को प्रयोग में लाने को लेकर भी केंद्रीय स्तर के मंत्रियों और नेताओं से वार्ता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के जन्म दिवस को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय समाज में गरीब और वंचित के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अंत्योदय का अर्थ है अंतिम व्यक्ति का उदय अर्थात समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाना। इसको लेकर भाजपा का प्रत्येक सदस्य कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने पूरा जीवन समाज को समर्पित किया और हमेशा देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म और छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपी मुकेश बोरा यूपी के रामपुर से गिरफ्तार
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान का काम लगातार जारी है। मसूरी क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है और मसूरी विधानसभा में उनका लक्ष्य 49 हजार लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाए जाने का है। इसको लेकर सभी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आतुर हैं।
यह भी पढ़ें : बिजली बिल में इन उपभोक्ताओं को मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, आदेश जारी