श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ नदारद, मरीज हो रहे परेशान

Mussoori | Orthopedic Specialist | Sub District Hospital Mussoori

Mussoorie: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर किए गए सभी दावे जमीनी स्तर पर फेल होते दिख रहे हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है, परन्तु शासन प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है। मसूरी और आसपास के क्षेत्र के एकमात्र उप जिला चिकित्सालय से हड्डी रोग विशेषज्ञ नदारद है। हड्डी रोग विशेषज्ञ के न होने की वजह से मरीज को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मसूरी का उप जिला चिकित्सालय एकमात्र अस्पताल है जो मसूरी के आसपास के दर्जनों गांवों के साथ पर्यटन सीजन में देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। वहीं मसूरी और आसपास के क्षेत्र दुर्घटना संभावित क्षेत्र भी हैं, जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती है, ऐसे में मसूरी उप जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ ना होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं हड्डी रोग से संबिधत मरीजों को या तो प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ रहा है या फिर देहरादून के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिससे लोगों में शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भारी आक्रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नु, ममता देवी, सोनिया सिंह, ललित मोहन काला ने कहा कि मसूरी पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर काफी महत्वपूर्ण शहर है, परन्तु सरकार द्वारा उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को दूर नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों के लगभग 23 पद है जो कागजों में भरे हुए हैं, परन्तु धरातल में अस्पताल में 6 से 7 डॉक्टर ही काम कर रहे हैं। कई डॉक्टर पीजी करने गए है तो कुछ डॉक्टरों का देहरादून अटैचमेंट कर दिया गया है, उसमें से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद राणा का भी शासन ने बिना सोचे समझे देहरादून के विकासनगर अटैच कर दिया है, जिससे मसूरी के अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ अरविंद राणा का मसूरी अस्पताल से ट्रांसफर किया जाए जिससे कि उनकी जगह पर कोई दूसरा हड्डी रोग विशेषज्ञ मसूरी अस्पताल में नियुक्त हो सके या फिर डॉ. अरविंद राणा को वापस मसूरी लाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के अटैचमेंट किए जाने पर रोक लगा रखी है।

मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेन्द्र सिंह ने बताया कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय में पूर्व में डॉक्टर अरविंद राणा हड्डी रोग विशेषज्ञ नियुक्त थे, जिनका शासन द्वारा देहरादून विकास नगर में अटैचमेंट कर दिया गया है। मसूरी में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं है और ना ही नया हड्डी रोग विशेषज्ञ आ सकता है क्योंकि मसूरी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की सीट खाली नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मसूरी में हड्डी रोग विशेषज्ञ को अस्पताल में नियुक्त किए जाने की उच्च अधिकारियों से मांग की है।

मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि मसूरी में हड्डी रोग विशेषज्ञ का होना जरूरी है। ऐसे में वह जल्द कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे, जिससे की जल्द मसूरी में हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति हो सके।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

police
मसूरी में अतिक्रमण और प्लास्टिक बैग को लेकर कार्रवाई, व्यापारियों ने किया विरोध
Congress Protest in Roorkee | cm pushkar singh dhami |
कांग्रेस नेता विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे, डबल इंजन की सरकार को बताया फेल
Shahid Kapoor Mira Rajp
शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे मसूरी, फैंस के साथ खींची फोटो
lucknow student suicide case | student suicide in lucknow |
छात्र ने कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, वजह स्पष्ट नहीं
Shri Ganga Sabha Investigation | Shri Ganga Sabha work |
श्री गंगा सभा के कार्यों की जांच के लिए ज्वॉइंट कमेटी गठित, डीएम को मिली थीं शिकायतें
sarkari naukri in uttarakhand
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में 751 पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन