NSUI Workers Protest in Dehradun : देहरादून में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया। इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान नेताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसमें एक कार्यकर्ता को चोट भी लगी है।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी सौरभ यादव के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। इस दौरान सौरभ यादव ने कहा कि उनकी मुख्य मांग है कि एनटीए पूरी तरह से बैन हो, शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगे और नीट का एग्जाम दोबारा हो।
यह भी देखें : सांसद अजय भट्ट ने आपदा कार्यों की समीक्षा की, दिए निर्देश
वहीं, उत्तराखंड एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि राज्य में शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है, जिसको लेकर विरोध कर रहे हैं। एनटीए पूरी तरह बैन हो। उन्होंने कहा कि देहरादून में एक राजकीय विश्वविद्यालय हो। ऐसी ही कई मांगों को लेकर एनएसयूआई प्रदेश के साथ-साथ देश में भी प्रदर्शन करेगी।
यह भी देखें : काउंसलिंग के विरोध में उतरे शिक्षक, अनियमितता बरतने का आरोप