NIT in Uttarakhand : उत्तराखंड में एनआईटी के स्थायी परिसर के निर्माण को लेकर अब दो गांवों में आपसी विवाद बढ़ने लगा है। एनआईटी का स्थायी परिसर पौड़ी जिले के सुमाडी क्षेत्र में बन रहा है, लेकिन परिसर का काम शुरू होते ही यहां सुमाडी और चमराडा गांव के ग्रामीणों में तकरार बढ़ गई है। दोनों गांव के ग्रामीण अपनी-अपनी भूमि एनआईटी परिसर निर्माण के लिए दान में दे चुके हैं। वहीं, सुमाडी गांव के ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व एनआईटी परिसर के निर्माण कार्य को इसलिए रुकवा दिया कि एनआईटी का भूमि-पूजन उनके गांव के पास हुआ था, लेकिन निमार्ण कार्य यहां से 6 किलोमीटर दूर चमराडा में शुरू हुआ।
वहीं, चमराडा गांव के ग्रामीण एनआईटी के कार्य में अड़चन डाल रहे सुमाडी गांव के ग्रामीणों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे हैं। श्रीनगर तहसील पहुंचकर चमराडा गांव के ग्रामीणों ने एनआईटी निर्माण कार्य में अड़चन डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लंबे समय के बाद पौड़ी जिले में एनआईटी के स्थायी परिसर के पहले चरण का निर्माण कार्य अभी शुरू हुआ ही है कि निर्माण कार्य में बढ़ते विवाद के कारण अड़चन आने लगी है।
यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी में बनेगी देश की पहली पार्किंग टनल, सेना भी कर सकेगी इस्तेमाल
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि एनआईटी के लिए एकमुफ्त पैसा आ गया है। काम भी शुरू हो गया है। एक अच्छी एनआईटी बनाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से सोमवार को जिला प्रशासन ने बात कर ली है। अब इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : मां के लिए श्रवण कुमार बने बदायूं के दो भाई, पालकी में बैठाकर करा रहे चारधाम यात्रा