Uttarakhand Nikay Chunav 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाअधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड के 102 निकायों में 9 निकाय ऐसे भी हैं, जहां अभी निकाय चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अब 93 निकायों में चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।
आगामी सात दिनों तक वार्ड वार सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में शिविर लगाकर घर-घर जाकर मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को शामिल करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में यदि कोई भी बीएलओ या कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
बर्फबारी है कारण
राज्य के तीन निकाय ऐसे भी हैं, जो हिमाच्छादित क्षेत्र में आते हैं जिसकी वजह से वहां निकाय चुनाव ही नहीं होते हैं। चमोली जिले में नगर पंचायत बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग जिले में नगर पंचायत केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में नगर पंचायत गंगोत्री में इस बार भी चुनाव नहीं होंगे।
यहां परिसीमन का है मामला
नगर निगम रुड़की और नगर पालिका परिषद बाजपुर में पूर्व में परिसीमन संबंधी विवाद के कारण व हाईकोर्ट के आदेश के बाद देरी से चुनाव हुआ था। अब अन्य निकायों के चुनाव के समय नगर निगम रुड़की का कार्यकाल बचा है। निर्वाचन आयोग का कहना है कि यहां कार्यकाल पूरा न होने से निकाय चुनाव नहीं हो सकते हैं। वहीं, नगर पालिका हर्बटपुर, नगर पालिका नरेंद्र नगर और नगर पंचायत कीर्तिनगर में भी अभी तक परिसीमन ही नहीं हो पाया है। जिस वजह से यहां निर्वाचन आयोग चुनाव नहीं कराएगा।