NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हरिद्वार में भाजपा सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आएदिन परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सरकार इन सब पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इसलिए उन्होंने आज अपने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन सब पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा को रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए नोटिस जारी कर एनटीए से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने परीक्षा रद्द करने से भी इनकार किया है। उसने इस याचिका को दूसरी याचिका के साथ जोड़ा है।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा को नीट कहा जाता है। हाल ही में 4 जून को इसका रिजल्ट जारी किया गया था, जिसके बाद देशभर में घमासान मच गया। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इसमें परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है। इसके साथ ही, रिजल्ट के आधार पर होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। यह याचिका तेलंगाना के अब्दुल्ला मोहम्मद पैज और आंध्र प्रदेश के डॉ. शेख रोशन मोहिदुद्दीन ने दाखिल की है।
छात्रों ने नीट परीक्षा में धांधली को देखते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। छात्रों ने ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने एक केंद्र से ही 67 परीक्षार्थियों को पूरे 720 अंक मिलने पर भी संदेह जताया।