National Chintan Shivir: भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने तीन दिवसीय चिंतन शिविर की समाप्ति पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बनी इस बार की सरकार लेडी सरकार है, जो हो सकता है किसानों के समर्थन में ज्यादा काम करे। राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तीन दिवसीय चिंतन शिविर की समाप्ति पर किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए विवादित बयान दिया है।
राष्ट्रीय चिंतन शिविर का हुआ समापन
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आज समापन हो गया। समापन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय चिंतन शिविर में 100 दिन का एजेंडा तय किया गया है, जिसमें संगठन को मजबूत करने पर चिंतन के साथ-साथ किसान विरोधी कानूनों के विरोध करने पर फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि किसानों के रोज नए संगठन बन रहे हैं, यह और कुछ नहीं भारत सरकार की एक सोची समझी साजिश है, भारत सरकार किसान और सिख को बदनाम करना चाहती है।
सरकार को उचित स्थान पर बनाना चाहिए गुरुद्वारा
वहीं हरिद्वार में सिख समुदाय की गुरुद्वारा ज्ञानगोदरी को लेकर चली आ रही मांग पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सिख समाज चाहता है और उसके पास पुख्ता सबूत है कि उनका गुरुद्वारा उसी स्थान पर था तो सरकार को किसी उचित स्थान पर गुरुद्वारा बनाना चाहिए।
वहीं राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत की जनता ने इस बार केंद्र की सरकार को अपाहिज सरकार बनाया है, जिससे ऐसा लगता है कि इस बार सरकार किसानों के समर्थन में उचित कार्य करेगी।