Nagar Panchayat Swargashram: सरकारी धन की बर्बादी कैसे की जाती है, इसकी तस्दीक देखनी हो तो यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौंक में देखी जा सकती है। कुंभ मेले में साफ-सफाई के लिए मिले लाखों रुपये के ई-रिक्शा कबाड़ हो गए। इन्हें स्वच्छता के लिए पिछले तीन साल से अधिक समय से प्रयोग में लाया ही नहीं गया। ऐसे में नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान तो लग ही रहा है। साथ ही स्थानीय लोग भी इसे सरकारी धन की बर्बादी बता रहे हैं।
बता दें, हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों से घिरी ऋषिमुनियों की तपस्थली और योगनगरी क्षेत्र की स्वर्ग आश्रम जौंक नगर पंचायत भी हरिद्वार कुंभ मेले में सम्मलित है। ऐसे में इस क्षेत्र में पर्यटक, श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और संतों का आना-जाना बना रहता है। यही नहीं आध्यात्मिक अनुभूति के लिए लाखों विदेशी यहां प्रवास पर भी आते हैं।
यह भी पढ़ें : गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा उपवास, निकाला जुलूस
वर्ष 2021 के हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम जौंक को क्षेत्र में साफ-सफाई व स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लगभग 15 लाख रुपये के 6 ई-रिक्शा दिए गए। इनसे क्षेत्र में घर-घर जाकर कूड़ा उठाकर उसका निस्तारण करना था, ताकि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बनी रहे, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ चुके ये कूड़ा वाहन पिछले तीन वर्ष से धूल फांक रहे हैं। वाहनों के चक्के जाम हो चुके हैं। यह सरकारी धन की बर्बादी नहीं तो क्या? है। ऐसे में पंचायत के अधिकारी इस मामले को एक-दूसरे के पाले में फेंक रहे हैं। वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि शिवचंद राय इसे नगर पंचायत की घोर लापरवाही बताते हुए सरकारी धन की बर्बादी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मूल निवास व भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने किया विधानसभा कूच