Mussoorie Water Crisis : मसूरी के लंढौर बाजार क्षेत्र में पेयजल की समस्या काफी दिनों से चल रही है। इसको लेकर बुधवार को लोगों ने लाइनमैन को बंदी बनाकर विरोध किया। लाइनमैन को बंदी बनाने पर गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार और सहायक अभियंता त्रिपेन सिंह रावत लंढौर बाजार पहुंचे। दोनों अधिकारियों को लोगों का विरोध झेलना पड़ा।
मसूरी लंढौर बाजार के निवासी ने बताया कि पिछले कई दिनों से लंढौर बाजार में पेयजल की भारी समस्या हो रही है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बैठक में भी यह समस्या उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा 144 करोड़ रुपये की मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना को लाया गया था, जिसके तहत मसूरी में पानी दिया जाना था।
लंढौर बाजार के निवासी ने बताया कि इस योजना का लाभ लंढौर क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल जल संस्थान के भ्रष्ट अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा मसूरी गढवाल जल संस्थान के अधिकारियों और लाइनमैन द्वारा बड़े-बड़े होटलों व रिसॉर्ट में पानी भरपूर मात्रा में दिया जा रहा है, लेकिन आम जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि अगर मसूरी लंढौर बाजार की पेयजल की समस्या जल्द दूर नहीं होती है तो गढ़वाल जल संस्थान के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी गढ़वाल जल संस्थान की होगी। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि गढ़वाल जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन बड़े भ्रष्टाचार में लिफ्ट होकर पानी का डिस्ट्रीब्यूशन गलत तरीके से कर रहे हैं, जिस वजह से आम जनता को पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पानी की सप्लाई को जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर उनके ट्रांसफर की मांग की जाएगी।
गढ़वाल जल संस्थान मसूरी के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि विभाग की पूरी कोशिश रहती है कि किसी को भी पेयजल की समस्या न हो। कुछ दिनों से मसूरी यमुना पेयजल पंपिंग योजना के तहत मिलने वाला पानी उनको उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, गर्मी के कारण प्राकृतिक स्रोतों में भी पानी की कमी हुई है, जिस वजह से मसूरी में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी सर्वे ऑफ इंडिया की क्षेत्र में एक बड़े टैंक का निर्माण करने की अनुमति मांगी गई है। अगर टैंक का निर्माण हो जाएगा तो पानी की शॉर्टेज के समय भी लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंढौर क्षेत्र में पानी की समस्या का जल्द निराकरण कर दिया जाएगा। मसूरी लंढौर क्षेत्र में सुबह और शाम को पानी की आपूर्ति की जाएगी।