Mussoorie Traffic : मसूरी में जाम की समस्या का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड डीजीपी ने मसूरी सीओ को मसूरी में प्रवास कर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत मसूरी सीओ अनुज आर्य आज मसूरी पहुंचे और यातायात व्यवस्था को लेकर तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान पर मंथन किया। इस मौके पर उन्होंने मसूरी कोतवाली में मसूरी के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पदाधिकारियों से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर सुझाव लिए गए।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, दीपक गुप्ता और नागेंद्र उनियाल ने मसूरी के विभिन्न संपर्क मार्गों को एक मार्गीय यातायात किए जाने का सुझाव दिया। वहीं, सड़क किनारे खड़े किए जा रहे वाहनों के कारण लग रहे जाम को लेकर भी कार्रवाई करने की मांग की गई। मसूरी सीओ अनुज आर्य ने बताया कि यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने पर मसूरी में वीकेंड पर गांधी चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है, क्योंकि गांधी चौक से होते हुए ही यात्री चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं। गांधी चौक से ही कैम्पटी फॉल और कम्पनी गार्डन जार्ज एवरेस्ट के लिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप से जीरो प्वाइंट तक कई जगह सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस कारण भी जाम लग रहा है। कहा कि सड़क पर हो रहे कार्य के लिए उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी। सीओ ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी के ट्रैफिक को लेकर प्लान तेयार किया जा रहा है। इसमें स्थानीय लोगों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। सीओ अनुज आर्य ने बताया कि मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। कई मार्गों का डायवर्जेंन और वनवे किए जाना है, जिसका स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा।
मसूरी सीओ अनुज आर्य ने कहा कि मसूरी में यातयात व्यवस्था के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग की बड़ी समस्या है। ऐसे में कई लोग सड़क किनारे अपने वाहनों को पार्क कर देते हैं, जिस वजह से जाम लगता है। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।